रांची, अप्रैल 24 -- रांची। अरगोड़ा चौक स्थित विधिज्ञा रांची में क्लैट की तैयारी कर रहे छात्रों ने पहलगाम के आतंकवादी हमले में जिन निर्दोष लोगों ने जान गवाईं, उनके और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। मृतकों को श्रद्धांजलि दी और विश्वास दिलाया कि इस दुख की घड़ी में देश की युवा पीढ़ी उनके और देश के साथ खड़ी है। उन्होंने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि सभ्य समाज में ऐसे कुकृत्य के लिए कोई जगह नहीं और सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...