अमरोहा, जुलाई 31 -- जेएस हिन्दू डिग्री कॉलेज परिसर में नारी समाज समिति के संयोजन में हरियाली तीज उत्सव मेले का आयोजन किया गया। मंलवार रात संस्था के लक्ष्य गीत एवं श्रीगणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अध्यक्ष प्रतीति लोचन गुप्ता व चेयरपर्सन कविता माहेश्वरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एंकरिंग क्लब सेक्रेटरी डा.कावेरी सक्सेना ने की। गणेश वंदना पर निधि अग्रवाल ने नृत्य प्रस्तुति दी। क्ले मॉडलिंग में नव्या, वान्या व अंशिका पहले तीन व फेयरी टेल फैशन शो में शनाया व आंशिक पहले दो स्थान पर रहीं। संरक्षक इंदु अग्रवाल, संगीता गुप्ता, अंजुला अग्रवाल, मृदुला गर्ग ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरपर्सन शशि जैन को क्लब अध्यक्ष व चेयरपर्सन ने सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह मेला 40 सालों से लगता चला आ ...