आगरा, मई 4 -- थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के नंदगवां में रविवार की सुबह छह बजे चंबल सफारी में नाविक का काम करने वाले मेहरबान उर्फ जंगजीत (35) ने अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। पोस्टमार्टम के बाद घर पर शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। नंदगवां के रहने वाला मेहरबान उर्फ जंगजीत पुत्र केशव सिंह चंबल सफारी में नाव चलाने का काम करता था। क्लेश में रविवार की सुबह छह बजे फांसी लगा कर नाविक के जान देने की सूचना पर मौके पर पहुंची खेड़ा राठौर पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का है। पुलिस मामले की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मृतक ने अपने पीछे पत्नी रेखा देवी, तीन बेटियों गौरी (10), मानसी (8), बबली (6) को छोड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...