बगहा, जून 22 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। फ्यूजन फाइनेंस कंपनी पडरौना के आरओ से क्लेशन का एक हजार रुपया सहित कर्मी से मोबाइल लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया धनहा थाने की पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर लूटकांड में शामिल थाना क्षेत्र के भसहवा निवासी रमाशंकर चौहान , गिरींद्र गोंड एवं अंगद गोंड को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गौरतलब हो कि फ्यूजन फाइनेंस कंपनी पडरौना के आरओ संदेश मश्रि से 24 जनवरी को धनहा थान क्षेत्र में लूट हुई थी। जिसके बाद फाइनेंस कंपनी के आरओ धनहा थाने में एफआईआर दर्ज कराया था । जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...