बरेली, अक्टूबर 8 -- बरेली। स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के सातवें दिन 'स्वच्छ पटरी (क्लीन ट्रैक)' थीम के अन्तर्गत इज्जतनगर मंडल के प्रमुख स्टेशनों, ट्रेनों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे ट्रैक की सफाई की गई। यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त स्टेशन परिसर, कार्यालयों, कारखानों, डिपों एवं रेलवे अस्पतालों तथा रेलवे कालोनियों की सफाई की गई। अभियान में लगभग 150 रेलवे तथा अनुबंधित कर्मचरियों ने सामूहिक श्रमदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...