लखनऊ, सितम्बर 30 -- रहीमाबाद। थाना क्षेत्र के दिलावर नगर गोसवा निवासी डॉ. शुभम कुमार का भतोइया गांव में डेंटल क्लीनिक है। मंगलवार दोपहर शुभम कुमार पास में स्थित बैंक गए थे। तभी अज्ञात लोग आए और रैक से 30 हजार रुपए और मोबाइल चोरी कर ले गए। शुभम ने रहीमाबाद थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है। इंस्पेक्टर अरुण कुमार त्रिगुनायक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। ---- गोवध के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल नगराम। गोवध के तीन मामलों में फरार आरोपी अब्दुल्ला उर्फ रेहान को पुलिस ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसओ विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि अब्दुल्ला उर्फ रेहान सीतापुर के सिधौली का निवासी है। वह गोवध के तीन मामलों में वांछित था। 15 जुलाई को नेवाजखेड़ा के जंगल में गोवंश के साथ 5-6 लोगों की मौजूदगी की सूचना...