बरेली, जुलाई 27 -- नगर के पक्का कटरा में डॉक्टर सतीश भारद्वाज की क्लीनिक में शुक्रवार की रात अचानक भीषण आग लग गई। इसमें तीन लाख से अधिक का नुकसान हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो सका है। क्लीनिक के अंदर से शुक्रवार लगभग डेढ़ बजे धुंआ निकलने लगा, जिसकी जानकारी पड़ोसियों ने फोन करके बरेली में रहने वाले डा सतीश भारद्वाज को दी। तो उन्होंने आँवला में रह रहे अपने परिजनों को सूचना दी। लोगों ने किसी तरह से क्लीनिक के शटर खोलें, तो आग की लपटें बाहर आने लगीं। फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। डॉक्टर ने बताया कि रात में किसी समय अज्ञात कारणों से आग लगी है। दुकान में रखा हुआ डिस्पेंसरी का सारा सामान, एसी, फर्नीचर व जरूरी किताबें और मेडिकल के चिकित्सा उपकरण आदि जलक...