प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। 50 बेड से कम क्षमता वाले निजी अस्पताल व क्लीनिक आदि के नवीनीकरण के लिए बायो मेडिकल वेस्ट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व फायर ब्रिगेड की एनओसी आदि जरूरी डाकूमेंटस सीएमओ ने अपने कार्यालय में तलब किया है। इसके पहले छोटे क्लीनिक पर बायो मेडिकल वेस्ट की सुविधा होना जरूरी शर्त नहीं थी। इसके अलावा ऐसे सभी चिकित्सा संस्थान उनके यहां उपलब्ध संशाधनों व सुविधाओं का डिस्प्ले बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद ने जहां डिस्प्ले बोर्ड न मिले वहां कार्रवाई का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...