भदोही, नवम्बर 5 -- भदोही, संवाददाता। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का क्रम जारी है। औराई थाने में मेहीलाल सरोज नामक झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई के अधीक्षक ने तहरीर में कहा कि आला अफसरों से घाटमपुर निवासी छोटेलाल ने शिकायत किया था। उसके बाद मामले की जांच कराई गई। जिसमें मेहीलाल सरोज द्वारा बिना पंजीकरण के ही क्लीनिक संचालित करने की बात सामने आई। जो कि झोलाछाप एवं धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है। प्रभारी निरीक्षक राम सरीख गौतम ने बताया कि मेहीलाल सरोज निवासी माधोसिंह, घाटमपुर के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 210, 211, 318, इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 की धारा 15 (3) तथा 15 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच पुलिस कर रही ह...