फरीदाबाद, अक्टूबर 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पर्वतीय कॉलोनी संजय एंक्लेव में अवैध तरीके से क्लीनिक चलाकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप चिकित्सक को धर दबोचा। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनजीत सिंह की शिकायत पर थाना सारन में मामला दर्ज हुआ है। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह को शिकायत मिली थी कि पर्वतीय कॉलोनी संजय एंक्लेव में एक व्यक्ति बिना मेडिकल डिग्री के लोगों का उपचार कर रहा है। उन्होंने शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा को भेजी और कार्रवाई के निर्देश जारी किए। उपायुक्त के निर्देश के अनुसार डॉ. जयंत आहूजा ने चिकित्सा अधिकारियों की एक टीम गठित की। टीम में डॉ. मनजीत सिंह, डॉ. विजय, औषध नियंत्रण अधिकारी संदीप गहलान और आयुष विभाग के एक चिकित्सक को शामिल किया गया था। टीम ने संजय एंक्ले...