गढ़वा, जुलाई 17 -- भवनाथपुर। थानांतर्गत अरसली बनखेता निवासी प्रह्लाद साह ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार को एक आवेदन सौंपकर ब्लॉक गेट के समीप संचालित हो रहे अवैध क्लिनिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। प्रह्लाद ने आरोप लगाया कि उन्होंने क्लिनिक में इलाज के दौरान हुए लापरवाही की वजह से गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा। क्लिनिक संचालक द्वारा दिए गए इंजेक्शन से उन्हें गंभीर इन्फेक्शन हो गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...