फिरोजाबाद, जून 27 -- जनपद में अवैध रूप से संचालित झोलाछाप के क्लीनिक तथा पैथोलॉजी लैब सेंटर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह कार्रवाई शिकायतें मिलने के बाद की कार्रवाई की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टूंडला नगर के मोहल्ला न्यू शिवनगर नगर पालिका कार्यालय के पीछे अवैध रूप से संचालित झोलाछाप रणवीर के क्लीनिक पर कार्रवाई की। जब नोडल अधिकारी द्वारा झोलाछाप से कागजात एवं डिप्लोमा दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा सका। निरीक्षण के दौरान उन्हें क्लीनिक पर काफी कमियां मिलीं। इसी के आधार पर क्लीनिक को सील कर दिया। झोलाछाप के खिलाफ स्थानीय निवासी गोपाल द्वारा कई शिकायत की गई थी जिसमें झोलाछाप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसी शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ...