रामपुर, मई 3 -- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक और अस्पताल पर कार्रवाई की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को चलाए गए छापामार अभियान के दौरान एक झोलाछाप के क्लीनिक को सील कर दिया जबकि एक निजी अस्पताल की ऑपरेशन थिएटर (ओटी) भी अनियमितताओं के चलते सील की गई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर देवेश चौधरी और डॉक्टर वरुण कुमार ने संयुक्त रुप से नगर में झोलाछाप के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कुछ दिनों पूर्व सील किया गया खुशबू क्लीनिक पास ही दूसरी दुकान में संचालित होता पाया गया। जिस पर टीम ने खुशबू क्लीनिक को फिर से सील कर दिया है। साथ ही नगर में संचालित पल्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अनियमितताएं मिलने पर ओटी को भी सील किया है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं क...