अमरोहा, सितम्बर 24 -- अमरोहा। द आर्यंस स्कूल जोया में बुधवार को क्लास रूम मैनेजमेंट विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य आदेश सिंह व कार्यशाला संचालक हिमांशु जोशी ने किया। विशेषज्ञ प्रशिक्षक हिमांशु जोशी ने शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों और उदाहरणों के माध्यम से बताया कि किस प्रकार कक्षा में अनुशासन बनाए रखते हुए बच्चों की रुचि एवं सहभागिता बढ़ाई जा सकती है। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया व नई तकनीकों को अपनी कक्षाओं में लागू करने की अनेक विधियों कों सीखा। प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने में सहायक होती हैं। विद्यालय प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह, अनिल कुमार, निदेशक अमन लिट्ट, गौरव चौधरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...