नोएडा, दिसम्बर 16 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े के निस्तारण में लापरवाही मिलने पर सेक्टर-62 स्थित क्लाउड किचन चलाने वाली कंपनी पर मंगलवार को पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया। प्रबंधन को चेतावनी दी गई है कि अगर नियमों का पालन नहीं किया तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण के परियोजना अभियंता गौरव बंसल ने बताया कि क्लाउड किचन ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया गया। यहां सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। तरल अपशिष्ट को सीवर में बहाया जा रहा था। कूड़ा अनाधिकृत कबाड़ियों को दिया जा रहा था। शहर में पूरी तरह सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित है, इसके बावजूद किचन में इसका इस्तेमाल हो रहा था। यहां से 50 किलोग्राम प्लास्टिक कंटेनर्स जब्त किए गए। निरीक्षण के दौरान बिल्डिंग के आसपास का क...