हल्द्वानी, जुलाई 5 -- हल्द्वानी। राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी ने उत्तराखंड की क्लस्टर विद्यालय योजना पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में स्कूलों की दूरी 10-15 किमी होने से छात्रों का नियमित पहुंचना मुश्किल है। जोशी ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री को भी इस मामले में ज्ञापन भेजा है। उन्होंने योजना को विद्यालय बंद करने या रोजगार खत्म करने की साजिश बताया। नई शिक्षा नीति संसाधनयुक्त स्कूलों की बात करती है पर विलय और बंदी इसके विपरीत हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल बंद होने से शिक्षकों, भोजन माताओं और कर्मचारियों की नौकरियां खतरे में पड़ेंगी, जिससे पलायन बढ़ेगा। बालिकाओं की शिक्षा पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा। जोशी ने योजना की समीक्षा और उत्तराखंड की वास्तविकताओं के अनुरूप बदलाव की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्ता...