जामताड़ा, मई 11 -- क्लस्टर वाइज सहिया साथी की हुई बैठक नारायणपुर। प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में शनिवार को क्लस्टर वाइज सहिया साथी की एक बैठक हुई। इस बैठक में बीटीटी सुनील यादव एवं प्रजीत कुमार ने सहिया साथी को नियमित टीकाकरण के कार्य को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने सहिया साथी को सहिया एप के बारे में जानकरी दी। इसके पश्चात स्वास्थ्य साहिया के द्वारा किये गये विभिन्न कार्यो से संबंधित नियमित टीकाकरण रिपोर्ट, परिवार नियोजन रिपोर्ट, 03 माह से 15 माह तक के नवजात शिशु देखभाल रिपोर्ट, पूर्ण टीकाकरण रिपोर्ट, संस्थागत प्रसव रिपोर्ट, गृह भ्रमण रिपोर्ट के अलावे कई अन्य क्लेम रिपोर्ट जमा लिया गया। मौके पर नीतू देवी, प्रतीभा कुमारी, नीलम तिवारी, सुमति कुमारी, मिरोदी टुडू, गुड्डी देवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...