नैनीताल, जुलाई 22 -- भवाली। राजकीय इंटर कॉलेज भूमियाधार में पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद आर्या के नेतृत्व में अभिभावक संघ की मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय को क्लस्टर में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि कई साल से बच्चे इस स्कूल में शिक्षा ले रहे हैं। अब सरकार यहां से 12 किमी दूर जीआईसी नैनीताल क्लस्टर में विद्यालय को शामिल करने की सोच रही है। पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद आर्या ने कहा कि विद्यालय में 109 बच्चे ग्रामीण परिवेश में पढ़ रहे हैं। बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। बहुत प्रयास के बाद विद्यालय बना है। अब इसे समायोजन करने की नीति सरकार कर रही है। कहा कि लोग अपने बच्चों को नैनीताल नहीं भेजेंगे। इस नीति का अभिभावक विरोध करते हैं। इस दौरान पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद आर्...