चम्पावत, जुलाई 30 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने केंद्रीय शीतजल मत्स्यकी अनुसंधान संस्थान का अवलोकन किया। उन्होंने क्लस्टर आधारित मत्स्य पालन को बढ़ावा देने को कहा। केंद्र केअधिकारियों ने बताया कि रेनबो ट्राउट जैसी ठंडे पानी की मछली की प्रजातियों की पैदावार, कल्चर, ब्रीडिंग आदि का कार्य किया जाता है। डीएम ने स्वयं सहायता समूहों और महिला सहकारी समितियों को जोड़ते हुए मत्स्य पालन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहयोग से युवाओं एवं महिलाओं को दक्ष बनाने को कहा। यहां केंद्र प्रभारी डॉ.कुणाल किशोर सहित अन्य वैज्ञानिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...