मेरठ, सितम्बर 25 -- क्लब-60 ने बुधवार को शास्त्रीनगर स्थित टैगोर पार्क में पौधा पक्षी अभियान का शुभारंभ किया। क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया नवरात्र से शुरू हुए इस अभियान में गृह प्रवेश करने, संतान होने, जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ या पर्व त्योहार मनाने आदि शुभ अवसरों पर पौधारोपण के साथ निरपराध पक्षियों को पिंजरों से मुक्त कराया जाएगा। सीमा रस्तोगी ने अपनी नातिन के जन्म पर घर एवं पार्क में पौधे लगाए। क्लब-60 ने अब तक 41 पक्षियों को आजाद कराया। इस दौरान मुकेश कुमार, सत्येन्द्र अग्रवाल, एमसी गर्ग, अनुपमा वर्मा, साधना रस्तोगी, रीटा भाटिया, मंजू त्यागी, मोना अग्रवाल, दीप शिखा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...