नोएडा, जुलाई 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थिति निराला एस्टेट सोसाइटी के फेज-वन के लोगों ने सालों बाद बने क्लब हाउस का इस्तेमाल न करने देने का आरोप लगाया है। उस तरफ जाने वाले रास्ते को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है। वहीं, मेंटेनेंस हेड संतोष कुमार का कहना है कि क्लब हाउस में किसी का भी प्रवेश वर्जित नहीं है। जाम की स्थिति से बचने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। निराला स्टेट सोसाइटी के फेज वन में 17 बने हुए हैं, जिनमें करीब 1,900 से अधिक परिवार रहते हैं। सोसाइटी में रहने वाले शशि भूषण ने बताया कि परियोजना में निवेश करते वक्त परिसर में क्लब हाउस, स्विमिंग पूल आदि सुविधाएं देने का वादा किया था, लेकिन जब फेज-2 में आठ साल बाद बिल्डर प्रबंधन में क्लब हाउस बनाया तो उसमें उन्हें प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। फेस वन से फेस टू...