नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- -पकड़े गए एक मीडियाकर्मी पर क्लब में युवतियों से छेड़खानी का भी आरोप ट्रांस हिंडन, संवाददाता। कौशांबी थाना पुलिस ने क्लब संचालक को धमकाने और अवैध उगाही के मामले में दो कथित मीडियाकर्मियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों क्लब संचालक को क्लब बंद करवाने की धमकी देकर लंबे समय से अवैध उगाही कर रहे थे। पकड़ा गया एक मीडियाकर्मी क्लब में युवतियों से हुई छेड़खानी के मामले में नामजद है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मूलरूप से इलाहाबाद के रहने वाले रेयान एंजेल मेगा मॉल में द पब्लिक हाउस नाम से क्लब चलाते हैं। रेयान का आरोप है कि खुद को मीडियाकर्मी बताने वाले प्रवीण मिश्रा और गौरव उन्हें लगातार धमकाते हैं और दस हजार रुपये महीना देने की मांग करते हैं। नहीं देने पर उनके क्लब के खिलाफ सोशल मीडिया एक्स पर पो...