रुडकी, नवम्बर 14 -- लायंस क्लब पब्लिक स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। क्लब के पदाधिकारियों ने उनका सम्मान किया। पाडली गुर्जर रेलवे फाटक के समीप स्थित स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. पारस कौशिक ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए किसी साधन की नहीं बल्कि लगन की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष प्रीति मेहंदीरत्ता, सचिव शिवानी गोयल, कोषाध्यक्ष रेणु शर्मा, स्कूल चैयरमैन डॉ पीके गुप्ता, यश नारंग, एस के शर्मा, केके शर्मा, अरविंद कश्यप, संजीव गोयल, शीतल मेहंदीरत्ता, मनीष शर्मा, अभिषेक सरीन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...