रांची, मई 5 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी देवेंद्र साहू के निधन पर सोमवार को क्लब परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष रंजीत प्रसाद की अध्यक्षता एवं राजकुमार गुप्ता के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने दिवंगत साहू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। क्लब सचिव गणपत कुमार भगत ने कहा कि देवेंद्र साहू हमेशा अपनी हंसमुख व मिलनसार छवि के कारण याद किए जाएंगे। इस मौके पर ओमप्रकाश मिश्रा, कृष्णा मिश्रा, श्याम किशोर भगत, नरेश गौंझू, महेश चौधरी, सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...