मुरादाबाद, मई 19 -- मुरादाबाद। गोल्डन लायनेस आर्यन क्लब ने बुद्धि विहार स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर शरबत वितरण किया। शुभारंभ अध्यक्ष रति रस्तोगी एवं सचिव सिमरन कौर ने ओम की ध्वनि के साथ किया। सदस्यों ने लोगों को शरबत पिलाकर गर्मी से राहत दिलवाई। आयोजन में अध्यक्ष रति रस्तोगी एवं सचिव सिमरन कौर और रेखा पांडे का विशेष सहयोग रहा। फाउंडर सदस्य सुदेश आर्य सहित संध्या सेठ, सारिका अग्रवाल, डा. अनुपमा, भावना जैन आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...