अलीगढ़, सितम्बर 8 -- अलीगढ़। लायंस क्लब अलीगढ़ जागृति ने शनिवार को विवेकानंद महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि रीजनल चेयरपर्सन अवन कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि अनिल सारस्वत रहे। लायंस क्लब अलीगढ़ जागृति की अध्यक्ष सुधा सारस्वत ने रीजन चेयरपर्सन, विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। क्लब के सदस्यों ने शिक्षकों के सम्मान में अपने विचार व्यक्त किए। पौधरोपण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। लायंस क्लब अलीगढ़ जागृति के साल भर 500 पौधरोपण मिशन की प्रथा को जारी रखते हुए पौधा लगाया गया। 11 पौधे स्टाफ के सदस्यों को वितरित भी किए। उपाध्यक्ष नीलम शर्मा ने आभार व्यक्त किया। सम्मान समारोह में पूर्व अध्यक्ष डॉ. शशि शर्मा, एमजेएफ कमलेश वार्ष्णेय, क्लब सचिव हेमलीना पंवार, उपाध्यक्ष नीलम शर्मा, कोषाध्यक्ष शैलजा वार्ष्णेय ने विवेकानंद कॉलेज ...