अलीगढ़, जनवरी 22 -- अलीगढ़। अलीगढ़ क्लब ने बुधवार को बसंत उत्सव का आयोजन किया। जिसमें सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संयोजक संगीता बंसल ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत बसंत की मधुर हवाओं के संग हुई, जिसमें पीले रंग की चमक, हंसी की मधुर खनक और पुराने गानों की सुहानी महक ने सभी को आकर्षित किया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट ईएसओ ज्योति मित्तल, अध्यक्ष डॉ. तनु वार्ष्णेय, सचिव शुभ्रा जैन, कोषाध्यक्ष कविता जैन मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम संयोजक कविता गुप्ता, नीना जैन ने सभी सदस्यों को आमंत्रित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...