अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़। इनरव्हील अलीगढ़ ऑफ सिटी ने शनिवार को अपनी उपलब्धियों का जश्न जीटी रोड स्थित होटल में मनाया। आगरा से आईं डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन व एसोसिएशन सेकेट्री नीलू सिंह धाकरे, डिस्ट्रिक्ट ईएसओ ज्योति मित्तल, डिस्ट्रिक्ट डीसीसीसीसी डॉ. दिव्या लहरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वर्तमान अध्यक्ष डॉ. तनु वार्ष्णेय ने सभी का स्वागत किया। अध्यक्ष (2024-25) रागिनी वार्ष्णेय ने वर्ष भर किये हुए सेवा कार्यों और अन्य कार्यों के साथ क्लब की उपलब्धियों को भी गिनाया। नीलू सिंह ढाकरे ने क्लब द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की। सभी पूर्व अध्यक्षों का भी सम्मान किया गया, जिसमें कविता गुप्ता, तनु वार्ष्णेय, प्रीति सक्सैना, सरिका सक्सैना, पारूल जिंदल, रजनी गर्ग गर्ग, डॉ. लकी गुप्ता, वैशालिनी जिंदल, बबिता मांगलिक, श्वेता गर्ग प्रमुख रहे। पूरे...