अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़। सोहानी मुटियार महिला पंजाबी क्लब द्वारा रविवार को डांडिया इवेंट का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। क्लब के नीलम बगाई, ममता बगाई, पायल अरोड़ा, चारु जुनेजा, सोनल बगाई, अलका डंग, रोहणी जुनेजा ने पहले दो सीज़न की सफलता पर विशेष हर्ष जताया। सीजन 3 का आगाज डांडिया ईव में बड़ी धूमधाम से किया। डांडिया और गरबा की रंगीन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। म्यूजिकल चेयर में रुपाली, एकता विजेता रहीं। बेस्ट ड्रेस का खिताब अंशु, बेस्ट ज्वैलरी का पुरस्कार बेबी सलूजा, बेस्ट डांस आशी, बेस्ट हेयरस्टाइल हिना, बेस्ट मेकअप आशु को पुरस्कृत किया गया। सोहानी मुटयार डांडिया क्वीन का ताज डेजी को दिया गया। इस अवसर पर रितु, हर्षा, शालिनी, सोनिया, रीना, रश्मि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...