अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़। इनरव्हील क्लब अलीगढ़ मैत्री ने कार्तिक मास की पूर्णिमा के अवसर पर तुलसी कल्याणम् (दिव्य विवाह उत्सव) का आयोजन किया। मैत्री ने पूर्ण उत्साह के साथ तुलसी और शालिग्राम के विवाह का आयोजन किया। सभी सदस्यों ने बहुत उत्सुकता के साथ पूर्ण उत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लिया। मंत्रों के उच्चारण के साथ तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। संचालन जेडपीसी विशन झा, जेडपीसी शिल्पी वार्ष्णेय ने किया। आतिथियों का स्वागत बबीता भारद्वाज, तूलिका चौहान ने किया। मुख्य अतिथि डीईएसओ ज्योति मित्तल रहीं। सीजीआर रागिनी वार्ष्णेय उपस्थित रहीं। सदस्यों ने बारात से लेकर शालिग्राम के टीके एवं कन्यादान और फेरे में शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद लिया। सभी वैवाहिक कार्य व पूजा पाठ का काम प्रेसिडेंट भावना शर्मा, उनके पति देवेश शर्मा ने किया। इस अवसर प...