सहारनपुर, जनवरी 5 -- सहारनपुर क्लब प्रांगण में क्लब नाइट एवं नववर्ष मिलन समारोह बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में इंडियन आइडल की प्रतिभागी मानसी भारद्वाज तथा मिराज बैंड ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित सदस्यों का भरपूर मनोरंजन किया और खूब तालियां बटोरीं। सहारनपुर क्लब के हेमंत जोशी ने बताया कि क्लब में प्रत्येक वर्ष नववर्ष सहित सभी प्रमुख त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं। इस अवसर पर विशेष रूप से आयोजित क्लब नाइट में मानसी भारद्वाज और मिराज बैंड की शानदार प्रस्तुतियां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं। संयुक्त सचिव जोधबीर सिंह (बन्नी) ने सभी क्लब सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्लब में वर्तमान में कई विकास कार्य प्रगति पर हैं तथा एक नया रेस्टोरेंट भी निर्माणाधीन है।...