बगहा, दिसम्बर 15 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। करीब ढाई दशक से पुलिस क्लब की भूमि व भवन पर कब्जा जमाए हुए हैं। क्लब के सदस्य गांधी मिलन मंदिर क्लब की भूमि को खाली कराने का निर्णय लिया हैं। इसको लेकर रविवार को विमल बाबू खेल मैदान में सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता की अध्यक्षता में क्लब के सदस्यों की एक बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्लब के सदस्य क्लब के भवन व जमीन को खाली करने को लेकर वरीय पदाधिकारी से मिलेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो इस को लेकर आंदोलन का भी रुख तैयार करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता एवं क्लब के सदस्य रामशंकर दूबे, रमाकांत दुबे ध्रुव प्रसाद, भूप नारायण यादव आदि सदस्यों का कहना था कि ढाई दशक पूर्व बगहा जंगल राज की आग में जल रहा था। उसी समय तत्कालीन एसपी के द्वारा गांधी मिलन मंदिर क्लब...