गुड़गांव, जून 15 -- गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सेक्टर-30 स्थित इबलो क्लब के बाउंसरों ने मामूली कहासुनी को लेकर एक युवक और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सेक्टर-40 में दर्ज मामले के मुताबिक दीपक यादव ने पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत दी थी। इसमें आरोप लगाया था कि इबलो क्लब के तीन-चार बाउंसरों ने उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट की है। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक सुरेश मौके पर पहुंच गए। दीपक यादव ने उन्हें घटनाक्रम के बारे में बताया। उसने बताया कि जब वह क्लब से बाहर निकल आए तो बाउंसरों ने बाहर आकर उनकी कार को रोक लिया। उन्हें धमकी दी कि यदि बाहर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। पीड़ित ने इस सिलसिले में पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी ...