अलीगढ़, जुलाई 4 -- अलीगढ़। इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 311 की दो दिवसीय असेंबली उत्तराखंड के हरिद्वार में एक होटल में आयोजित की गई। इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ पहल को प्लेटीनम क्लब, अध्यक्ष तनूजा गुप्ता को प्लेटिनम प्रेसिडेंट का अवार्ड दिया गया। नीता वार्ष्णेय एवं मनीषा गुप्ता को शाइनिंग स्टार अवार्ड, कोषाध्यक्ष रीता वार्ष्णेय, एडीटर वारिजा गुप्ता, आईएसओ साधना वार्ष्णेय को अवार्ड मिले। कुल मिलाकर 16 अवार्ड क्लब को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नीलू सिंह धाकरे ने प्रदान किए। नई चेयरमैन सुरुचि सक्सेना का अधिष्ठापन समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें एसोशिएशन प्रेसिडेंट ज्योति महीपाल, आईआईडब्लयू प्रेसिडेंट ममता गुप्ता शामिल रहीं। डिस्ट्रिक्ट सैक्रेटरी ज्योति मित्तल को 54 वर्षों में दूसरी बार उत्कृष्ट सचिव का अवार्ड मिला। नयी टीम का अधिष्ठापन भी ममता गुप्ता, ज...