पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- बेनहर पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। एथलेटिक्स मीट के तीसरे दिन कक्षा 9 से 12 के गर्ल्स और ब्वॉयज के लिए 3000 मीटर क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया गया। प्रशासक डॉ. परविंदर सिंह सैहमी ने हरी झंडी दिखाकर 3000 मीटर क्रास कंट्री रेस को सुबह 7 बजे शुरू कराया। आयोजन में मार्गदर्शन एक्टिविटी इंचार्ज रोशनी बग्गा का रहा, जिसमें 200 से अधिक संख्या में विद्यार्थियों ने भागीदारी की। प्रत्येक कैटेगरी के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए प्रदर्शन किया। रेस विद्या मंदिर चौराहा से शुरू होकर बेनहर गुरुकुल टनकपुर रोड पर संपन्न हुई, जिसमें प्रियांशु कुमार प्रथम सबसे कम समय 10 मिनट 16 सेकेंड में रेस पूरी की।प्रधानाचार्य करिश्मा सैहमी ने रेस...