बिजनौर, अक्टूबर 12 -- ग्राम मुकरन्दपुर परगना दारानगर तहसील व जिला बिजनौर में डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं की जन सुनवाई की गयी तथा शासन की योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। मौसम खरीफ में फसल धान का कॉप कटिंग गाटा सं० 329 रकबाई 0.960 है0 में किसान जयवीर सिंह निवासी ग्राम मुकरन्दपुर में क्रॉप कटिंग हुई। डीएम ने क्रॉप कटिंग का सर्वेक्षण किया। कॉप कटिंग के दौरान एसडीएम सदर मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...