बिजनौर, दिसम्बर 11 -- चांदपुर। क्रेसेंट स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में व्यापक स्तर पर फायर ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों और गैर-शिक्षकीय कर्मचारियों ने आग लगने की आपातकालीन स्थिति में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई का शानदार प्रदर्शन किया। ड्रिल में स्टाफ ने फायर एक्सटिंग्विशर, फायर हॉज, सैंड बकेट सहित विभिन्न सुरक्षा उपकरणों का उपयोग कर आग बुझाने की प्रक्रिया का अभ्यास किया। इसी दौरान पूरे विद्यालय परिसर को सुरक्षित रूप से खाली कराया गया, निकास मार्गों की जांच की गई और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कठोरता से पालन किया गया। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल सुरक्षा मानकों को मजबूत करते हैं, बल्कि वास्तविक आकस्मिक परिस्थितियों में विद्यार्थियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अत्यंत महत्वप...