प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 16 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लीलापुर थाना क्षेत्र के दया का पुरवा डाड़ी निवासी 36 वर्षीय अंकुर तिवारी कार से भाई 32 वर्षीय अंकित और गांव के ही 18 वर्षीय शिवम मौर्य को लेकर शुक्रवार रात प्रतापगढ़ शहर से घर आ रहा था। रास्ते में लीलापुर के अजगरा के पास सामने से आ रहा क्रेन अचानक मुड़ गया। इससे कार सामने से आ रही क्रेन से टकरा गई। क्रेन से टकराकर कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से राजा प्रताप बहादुर अस्पताल भेजवाया और क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लिया। लीलापुर एसओ मनोज पांडेय ने कहा कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया। मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...