गाज़ियाबाद, जून 3 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग बस स्टैंड के पास सोमवार को सड़क पार कर रही 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को क्रेन ने कुचल दिया। हादसे में वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गईं। नाजुक हालत में महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, आन्नदीपुरा कॉलोनी निवासी क्रांति देवी सोमवार शाम को मोदीनगर बस स्टैंड के सामने सड़क पार कर रही थीं। इसी बीच तेज रफ्तार क्रेन ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस कहना है कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद क्रेन को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...