हापुड़, जुलाई 5 -- पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित चावलों से भरा ट्रक खड़ी क्रेन में जाकर घुस गया। गनीमत रही कि चालक बाल बाल बच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया। इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। पुलिस के अनुसार जिला अमरोहा निवासी राकेश चावलों से भरे ट्रक को शुक्रवार की अल सुबह हापुड़ से दिल्ली की तरफ लेकर जा रहा था। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित मालगाड़ी रेलवे ट्रैक पर पहुंचा तो झपकी आने के कारण उसने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और क्रेन में जाकर घुस गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया। किसी ने कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद दोनों को वापस भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...