फतेहपुर, नवम्बर 22 -- मुरादीपुर। कल्याणपुर थाना के पहुर रेलवे ब्रिज के ऊपर बाइक सवार क्रेन चालक की बाइक से गिरने से मौत हो गई। बरिगवा निवासी 28 वर्षीय अचल कोरी गुरुवार देर रात बाइक से चौडगरा से बकेवर की ओर लौट रहा था। जब वह पहुर रेलवे ओवरब्रिज पहुंचा। तभी सड़क पर बने गड्ढे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल अचल को स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी गोपालगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि अचल कांडला, गुजरात में एयरपोर्ट पर क्रेन चालक के रूप में काम करता था और करीब एक सप्ताह पहले गांव में साथी अंकित की तिलक समारोह में शामिल होने आया था। मृतक के पिता श्रीराम कोरी राजगीर मिस्त्री हैं। परिवार में चार भाई पंकज, पारस, अचल और मोहित स...