जहानाबाद, दिसम्बर 4 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता टेहटा थाना क्षेत्र के उमराई बिगहा के निकट सड़क दुर्घटना में युवक मंजूर आलम उर्फ पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया। वह जहानाबाद के ईरकी का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार वह मोटरसाइकिल से जहानाबाद की ओर जा रहा था इसी क्रम में सामने से आ रहे हाइड्रा(क्रेन) ने ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा गया। इस संबंध मे टेहटा थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना के बाद क्रेन को जब्त कर लिया गया है। फोटो- 04 दिसंबर जेहाना- 09 कैप्शन- उमराई बिगहा के निकट सड़क दुर्घटना में गुरुवार को घायल युवक सदर अस्पताल में इलाजरत।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...