फिरोजाबाद, नवम्बर 20 -- थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नानेमऊ चौराहा के निकट एक क्रेन ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सनी पुत्र राधा कृष्ण बाइक निर्मल कुमार पुत्र देव सिंह निवासी मोहम्मदपुर नादई अपनी पत्नी शिवानी के साथ सिरसागंज दवा दिलवाने के लिए जा रहे थे तभी नानेमऊ चौराहा के पास एक क्रेन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे घायल के भाई ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर आगरा के लिए रैफर कर दिया। इस सम्बन्ध में घायल के भाई सनी ने थाने में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...