आदित्यपुर, अप्रैल 6 -- गम्हरिया। शनिवार की शाम कांड्रा थाना अंतर्गत रेलवे ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार क्रेन द्वारा बाइक को ठोकर मार दिए जाने से उसपर सवार दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा घायल हो गया। इस घटना में महिला का बांया पैर बुरी तरह जख्मी हो गया एवं बच्चे को भी गंभीर चोटें लगी। बाइक पर बैठे दोनों पुरुषों को भी चोटे आई है। जानकारी के अनुसार घायल परिवार सरायकेला के घाघी ग्राम के निवासी हैं, जिसमें बाइक चालक का नाम महेश सरदार है। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कांड्रा थाना और एंबुलेंस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल भिजवाया। ठोकर मारने के बाद क्रेन चालक वाहन लेकर अमलगम स्टील की ओर भाग गया एवं क्रेन को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया। कांड्रा पुलिस ...