प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 21 -- रानीगंज। थाना के पुरेबसहु निवासी आनंद तिवारी की 16 वर्षीय पुत्री श्रेया तिवारी सोमवार सुबह देवकी विद्या मंदिर फतेहपुर में पढ़ने गई थी। सड़क पार करते समय क्रेन की चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में लोग उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां से प्रयागराज रेफर कर दिया था। प्रयागराज पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस क्रेन चालक को पकड़कर थाने ले गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...