बगहा, दिसम्बर 9 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। पॉप कॉइन को क्रेडिट कार्ड में डलवाने में सहायता करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने संजीव कुमार श्रीवास्तव के क्रेडिट कार्ड से एक लाख 12 हजार पांच सौ रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली है। पीड़ित सिकटा थाना क्षेत्र के सिकटा बाजार निवासी संजीव कुमार श्रीवास्तव है । अपराधियों ने उनको फोन कर खुद को यस बैंक क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन का कर्मचारी बताया और उनके क्रेडिट कार्ड से दो बार में रुपये उड़ा लिए । संजीव कुमार श्रीवास्तव ने साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। एफआईआर में संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि छह नवंबर को उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया। उसने खुद को यस बैंक क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन का कर...