हरिद्वार, फरवरी 11 -- हरिद्वार। अक्तूबर माह में क्रेडिट कार्ड से फर्जीवाड़ा कर 64200 रुपये निकाल लेने के मामले में ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सर्विलांस व अन्य माध्यमों से आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में जितेंद्र कुमार निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर उसके साथ अज्ञात लोगों ने धोखाधड़ी कर दी थी। इसके बाद क्रेडिट कार्ड से 64200 रुपये की रकम खाते से उड़ा दी गई थी। इसकी शिकायत साइबर सेल में कर दी थी। जिसकी जांच चल रही थी। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...