गुड़गांव, अक्टूबर 5 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम में बिना किसी ओटीपी या मैसेज के एक युवक के क्रेडिट कार्ड से 92 हजार 474 रुपये निकाल लिए गए। साइबर धोखाधड़ी की घटना से पीड़ित युवक हैरान है, जिसने अब पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। दौलताबाद गांव के निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनका इंडसइंड बैंक में बचत खाता और इसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है। प्रदीप के अनुसार 25 सितंबर को उनकी बिना जानकारी के उनके क्रेडिट कार्ड से 92 हजार 474 रुपये की बड़ी रकम निकाल ली गई। पीड़ित प्रदीप कुमार का कहना है कि यह ट्रांजेक्शन अनाधिकृत तरीके से की गई है, क्योंकि उनके पास इस लेनदेन से संबंधित न तो कोई ओटीपी आया और न ही बैंक की तरफ से कोई मैसेज प्राप्त हुआ। पीड़ित की शिकायत के आधार पर साइबर अपराध थाना पश्चिम में अज्ञात जा...