आगरा, मई 22 -- राजश्री गार्डन दयालबाग न्यू आगरा निवासी अशोक अग्रवाल ने अपने क्रेडिट कार्ड से 49000 रुपये कटने की शिकायत थाना न्यू आगरा में की है। उन्होंने बैंक अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका जताई है। बताया कि एसबीआई शाखा दयालबाग से क्रेडिट कार्ड बनवाया था। वार्षिक शुल्क के रूप में 500 के बजाय 2500 रुपये कटे तो बैंक शाखा में शिकायत की। कार्ड वापस करने की कहने पर बैंककर्मी ने 2500 रुपये और कटने की बात कहकर कार्ड पास रखने और बंद करने की रिक्वेस्ट डालने को कहा। जल्द बंद होने का आश्वासन दिया। कुछ घंटे बाद उनके फोन पर 49000 की राशि कटने का मैसेज आया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...