आगरा, सितम्बर 6 -- नि:शुल्क क्रेडिट कार्ड का लालच देकर साइबर अपराधियों ने युवक को जाल में फंसा लिया। वेरिफिकेशन के नाम पर लिंक भेजकर खाते से चार बार में 14 लाख रुपये निकाल लिए। बैंक से आए मैसेज से ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दयालबाग निवासी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके फोन पर अंजान नंबर से कॉल आया था। कॉलर ने पंजाब नेशनल बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर दिया। थोड़ी देर बातचीत करने के बाद कॉल करने वाले युवक ने उनके व्हाट्सएप पर एक लिंक भेज दिया। उस पर क्लिक करते ही 6 अगस्त को उनके खाते से दो बार में 5 लाख रुपये और 7 अगस्त को 9.9 लाख रुपये कट गए। बैंक से मैसेज आने पर उन्हें ठगी की जानकारी हुई। साइबर थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच में लगी है। ...